जियो के आने से पहले एयरटेल, वोडाफोन के आर्कषक पैकेज
Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2016 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की सेवा जल्द शुरू होने के मद्देनजर उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए दो प्रमुख दूरसंचार कंपनियों -एयरटेल और वोडाफोन- ने शुक्रवार को कुछ नए आर्कषक पैकेज घोषित किए हैं।
एयरटेल ने तो एक पैकेज में असीमित लोकल व एसटीडी कॉल दे दिया है। इसके साथ ही रोमिंग भी मुफ्त है और रोजाना 100 एसएमएस भी मुफ्त है।
हालांकि वोडाफोन का पैकेज एयरटेल की तुलना में कम आर्कषक है।
दोनों कंपनियों ने यह कदम रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी द्वारा कंपनी के सालाना रिपोर्ट में जियो 4जी सेवा के जल्द ही वाणिज्यिक रूप से शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद उठाया है।
भारती एयरटेल ने शुक्रवार को दो नए पोस्टपेड पैकेज पेश किए, जिसे ‘माई प्लान इंफिनिटी’ नाम दिया गया है। इसमें असीमित कॉल के साथ सीमित 3जी और 4जी डेटा दिया गया है।
भारती एयरटेल के निदेशक (ऑपरेशन्स) अजय पुरी ने कहा, ‘‘‘माई प्लान इंफिनिटी’ के साथ हमने उपभोक्ताओं के लिए वॉयस कॉल मुफ्त कर दिया है। साथ ही वे इस लाभ को अपने डेटा जरूरतों के साथ जोड़ सकते हैं।’’
वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में बैंक ऑफ इंडिया के मेरिल लिंच ने कहा है, ‘‘जियो जब व्यावसायिक रूप से अपनी दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत करेगा (15 अगस्त को संभावित) तो कॉलिंग की सुविधा मुफ्त रहेगी।’’
वहीं, वोडाफोन इंडिया ने अपनी पहले चल रही वोडाफोन डिलाइट बोनांजा में उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त 10 मिनट का टॉक टाइम का ऑफर दिया है। अगर किसी उपभोक्ता की बातचीत बीच में कट जाती है तो उसे उसके बदले 10 मिनट का टॉक टाइम मिलेगा।
वोडाफोन इंडिया के निदेशक (उपभोक्ता) संदीप कटारिया ने कहा, ‘‘हमारे नेटवर्क पर की जानेवाली हरेक बातचीत महत्वपूर्ण है और उसे बिना रुकावट होनी चाहिए। हालांकि कई बार कॉल कट जाती है। इसलिए हम बातचीत को जारी रखने के लिए 10 मिनट का टॉक टाइम देंगे।’’
उपभोक्ताओं को टॉक टाइम का लाभ उठाने के लिए 199 पर बेटर लिखकर एसएमएस करना होगा और उनके खाते में तुरंत (30 मिनट के अंदर) 10 मिनट का टॉक टाइम डाल दिया जाएगा।
इससे पहले इस हफ्ते वोडाफोन ने अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न रिचार्ज पैक पर 67 फीसदी अधिक डेटा देने की घोषणा की थी।
(IANS)