एयरटेल का ऑफर, अब सात रूपये में करें अनलिमिटेड कॉल
Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2014 | 

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई अनलिमिटेड स्कीम्स की घोषणा की। ये स्कीम्स 7 रूपये से शुरू की गई हैंऔर इसका इस्तेमाल रात्रिकालीन घंटों में किया जा सकता है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने अपना "नाइट स्टोर" प्लान पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह अपनी तरह की पहली योजना है जिसका इस्तेमाल रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक किया जा सकेगा। कंपनी ने इस अवधि के लिए फेसबुक एक्सेस फ्री कर दी है। इसे 129 डायल कर एक्टिवेट किया जा सकता है।
इस प्लान के तहत एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक सात रूपये की लागत पर लोकल एयरटेल नंबरों पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, जबकि 8 रूपये में अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट का फायदा उठा सकते है। इसी तरह 15 रूपये में इन दोनों सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है। एयरटेल के गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), कोलकाता, हरियाणा, केरल, पंजाब, ओडिशा सर्किल के प्रीपेड ग्राहक लोकल एयरटेल से एयरटेल कॉल तथा अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट सुविधा 9 रूपये में ले सकते हैं।