businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरएशिया इंडिया को 65 करोड का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airasia india incurs 65 cr losses in second quarterनई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया का शुद्ध घाटा सितंबर 2015 में समाप्त तिमाही में बढकर लगभग 65 करोड रूपए हो गया।

कंपनी ने पिछले साल परिचालन शुरू किया था और एक साल पहले उसे लगभग 25 करोड रूपए का शुद्ध घाटा हुआ था। यह कंपनी मलेशिया की एयरएशिया बर्हार्ड, टाटा संस व अरूण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस का संयुक्त उद्यम है।

एयरएशिया बर्हार्ड द्वारा जारी वित्तीय आंकडों के अनुसार उसकी एसोसिएट कंपनी एयरएशिया इंडिया को सितंबर तिमाही में लगभग 65 करोड रूपए का घाटा हुआ। इसके अनुसार आलोच्य तिमाही में एयरएशिया इंडिया का कारोबार हालांकि बढा।

सितंबर 2015 की तिमाही में एयरएशिया इंडिया के यात्रियों की संख्या 4,16,182 रही जबकि औसत किराया बढकर 2,684 रूपए हो गया।