एयर इंडिया का मानसून बोनांजा,1777 रूपए का टिकट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2015 | 

नई दिल्ली। यात्रियों की संख्या बढाने के लिए विमानन कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को मानसून बोनांजा योजना पेश की जिसके तहत टिकट का न्यूनतम मूल्य सबकुछ मिलाकर 1,777 रूपये है। योजना के तहत यात्री 10-12 जून को टिकट ले सकते हैं और देश के 66 गंतव्यों की यात्रा कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा,मानसून योजना के तहत खरीदे गए टिकट एक जुलाई से 30 सितंबर, 2015 के बीच यात्रा करने के लिए वैध रहेंगे। कुछ अन्य विमानन कंपनियों ने भी पहले इस तरह की योजनाएं पेश की हैं जिसमें बाद की तिथि की यात्रा के लिए कम कीमत में टिकट लिए जा सकते हैं।
(आईएएनएस)