एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, 1777 रूपए करें हवाई सफर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2015 | 

नई दिल्ली। प्राइवेट एविएशन कंपनियों द्वारा सस्ते हवाई सफर का ऑफर दिए जाने के बाद अब सरकारी क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया भी इस होड में शामिल हो गई है। एयर इंडिया के प्रमोशनल मॉनसून सेल स्कीम के तहत 1777 रूपए के शुरूआती किराए में देश के 66 डेस्टिनेशंस का सफर किया जा सकेगा। इसके लिए आज से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
यात्री 12 जून तक टिकट ले सकते है। कंपनी ने कहा, मानसून योजना के तहत खरीदे गए टिकट एक जुलाई से 30 सितंबर, 2015 के बीच यात्रा करने के लिए वैध रहेंगे। गौरतलब है कि जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर एशिया जैसी कंपनियां पहले ही सस्ती टिकटों का ऑफर दे चुकी हैं।