businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

...तो एयर इंडिया पर बढेगा 100 करोड रूपए का बोझ!

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 air india have to face 100 crores financial burden due to new recruitmentsनई दिल्ली। पहले से घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अब 800 अतिरिक्त चालक दल सदस्यों और कमांडरों सहित करीब 250 पायलटों की नियुक्ति से और वित्तीय संकट का सामना करेगी। नई नियुक्तियों से चालू वित्त वर्ष में एयरलाइंस का वेतन बिल 100 करोड रूपए बढ जाएगा। पिछले कुछ साल से एयर इंडिया के वेतन बिल में गिरावट आ रही है।

एयरलाइंस के सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा विभिन्न वगों में पदोन्नति और महंगाई भत्ते में बढोतरी से भी कंपनी की लागत बढेगी। 31 मार्च 2016 की अवधि में इसके 3200 करोड रूपए रहने का अनुमान है।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारा अनुमान है कि केबिन क्रू, पायलटों और अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों की नियुक्ति से हमारा वेतन बिल 100 करोड रूपए बढकर 3200 करोड रूपए हो जाएगा। एयर इंडिया पिछले वित्त वर्ष में वेतन बिल को घटाकर 3100 करोड रूपए पर लाने में कामयाब रही थी। 2011-12 में यह 3600 करोड रूपए था।