नई दिल्ली। एयर इंडिया का स्पेशल पर्पस वीकल एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एआईएएचएल) ने अपने कर्ज व परिसंपत्ति के हिस्से का हस्तांतरण करने के लिए सोमवार को बांड जारी करके 7,000 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी के बांड की इस पेशकश को पूरी उम्मीदों से ज्यादा ग्राहकी मिली जिसमें एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कैपिटल जैसे खरीदारों का एक बड़ा खेमा शामिल था। रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने एआईएएचएल के बांड को स्थिर आउटलुक के साथ 'एएए' की रेटिंग प्रदान की।[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]