दिल्ली-बेंगलुरू रूट पर एयरएशिया की तीसरी उडान
Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2016 | 

नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी एयरएशिया ने बुधवार को कहा कि वह बेंगलुरू और नई दिल्ली के बीच तीसरी सेवा शुरू करेगी। नई सेवा एक मार्च से दैनिक आधार पर संचालित की जाएगी।
एयरएशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मिट्ट चांडिल्य ने कहा,हमारे सतत विकास, मजबूत मांग और स्थानीय बाजार के तौर-तरीकों से मिल रही सीख और यात्रियों के अनुरोध से हमें बेंगलुरू और दिल्ली के बीच नई सेवा पर पूरा भरोसा है।
ये दोनों हमारे दो प्रमुख केंद्र हैं और यह बिल्कुल वाजिब है कि हम अपने ग्राहकों को उडान के विकल्प पेश करें। नई सेवा के साथ कंपनी की 10 गंतव्यों के लिए उडानों की कुल संख्या बढकर 40 हो जाएगी। (आईएएनएस)