दूसरे-चौथे शनि को बैंकों में छुट्टी,वेतन वृदि्ध को मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2015 | 

मुंबई। बैंक कर्मचारियों की काफी लंबे समय से लंबित वेतन बढोतरी की मांग सोमवार को बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियनों और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के बीच इस आशय के समझौते पर हुये हस्ताक्षर के साथ पूरी हो गई। यह समझौता तीन महीने के भीतर लागू हो जाएगा। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी वेंकटचलम ने बताया कि इस समझौते के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के 25, निजी क्षेत्र के 11 और सात विदेशी बैंकों के पांच लाख कर्मचारी और तीन लाख अधिकारियों के वेतन में बढोतरी होगी। उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ोतरी से बैंकों को मौजूदा वेतन लागत में 15 प्रतिशत अर्थात 4725 करोड रूपये की वृद्धि होगी।
अब अधीनस्थ कर्मचारियों का संशोधित वेतनमान 9560 रूपये से 23785 रूपये के बीच, क्लकोंü का 11765 रूपये से 40020 रूपये के बीच और अधिकारियों का 23700 रूपये से 85000 रूपये के बीच होगा। समझौत के तहत मिलने वाले सभी लाभ 90 दिन के भीतर लागू हो जाएंगे। वेंकटचलम ने कहा कि संशोधित वेतनमान के तहत अधीनस्थ कर्मचारियों का मासिक वेतन 15 हजार रूपये और स्त्रातक स्तरीय नवनियुक्त क्लकोंü का शुरूआती वेतन 20 हजार रूपये होगा।
महंगाई, आवास, शैक्षणिक, विशेष एवं अन्य भत्ता में भी संशोधन किया जायेगा। नई स्वास्थ्य योजना के तहत कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के इलाज पर होने वाले खर्च का भी भुगतान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आईबीए एवं बैंक यूनियनों के बीच हुये समझौते के तहत महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहेगा, जबकि पहले और तीसरे शनिवार को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा।