businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रैम प्लस फीचर के साथ अगले हफ्ते भारत में आएगा किफायती सैमसंग गैलेक्सी एम04

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 affordable samsung galaxy m04 in india next week with ram plus feature 532063नई दिल्ली । सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट एम-सीरीज फोन, गैलेक्सी एम04 लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होने की संभावना है।

इंडस्ट्री के सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी एम04 इनोवेटिव रैम प्लस फीचर को सपोर्ट करेगा, जिसकी मदद से यूजर्स फोन की रैम स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

रैम प्लस के साथ, उपयोगकर्ता सैमसंग एम04 पर 8 जीबी तक रैम प्राप्त कर सकते हैं, जो 10,000 रुपये से कम के सेगमेंट में अद्वितीय है।

डिवाइस में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी होने की अफवाह है जो आसानी से एक दिन चलने के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करेगी।

इस साल की शुरुआत में सैमसंग ने गैलेक्सी एम13 और एम33 को स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया था।

पिछले कुछ वर्षो में, गैलेक्सी एम सीरीज मिलेनियल्स और जेन जेड उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रियता के साथ एक पसंदीदा सीरीज बन गई है।

सैमसंग ने इस साल अपनी गैलेक्सी 'एम' सीरीज से 1 अरब डॉलर के राजस्व का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने इस साल जुलाई में कहा था कि उसने 2019 में लॉन्च होने के बाद से भारत में 4.2 करोड़ से ज्यादा 'एम' सीरीज के स्मार्टफोन बेचे हैं।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस डिवीजन ने भारत में सितंबर और अक्टूबर के त्योहारी महीनों के दौरान 14,400 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया, जिससे यह दक्षिण कोरियाई दिग्गज के लिए सबसे अच्छी दिवाली बिक्री बन गई।

--आईएएनएस

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]