businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किफायती ओप्पो ए16के भारत में लॉन्च, कीमत 10,490 रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 affordable oppo a16k unveiled in india at rs 10490 502575नई दिल्ली। एंट्री-लेवल हैंडसेट पेश करने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने बुधवार को भारत में एक नया किफायती स्मार्टफोन-ए16के लॉन्च किया, जिसकी कीमत 10,490 रुपये है।

स्मार्टफोन सभी चैनलों पर नीले, सफेद और काले रंग में 3 जीबी प्लस 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "स्मार्टफोन उन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है जो एक एंट्री-लेवल हैंडसेट की तलाश में हैं, जो स्टाइलिश और हल्का हो।"

"स्मार्टफोन एआई पैलेट जैसे टूल के साथ रचनात्मक पोस्ट-प्रोडक्शन सहायता भी प्रदान करता है, जो इमेजिस को एक क्लिक के साथ लोकप्रिय संदर्भ इमेजिस की शैली में बदल सकता है।"

स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें 13 एमपी का मुख्य कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है।

ओप्पो ए16के मीडियाटेक के हेलियो जी35 एसओसी द्वारा संचालित है और कलर ओएस11.1 चलाता है। इसमें फ्लेक्सड्रॉप, थ्री-फिंगर ट्रांसलेट और फ्रीफॉर्म स्क्रीनशॉट जैसी विशेषताएं शामिल हैं जो काम पर उत्पादकता में सुधार करने में मदद करती हैं।

स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी है। (आईएएनएस)


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]