एफकोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 4 नवंबर को होगा लिस्ट, ग्रे मार्केट में दिखा सकारात्मक रुझान
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2024 |
नई दिल्ली। एफकोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार में 4 नवंबर 2024 को लिस्ट होने जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
एफकोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹205 से ₹210 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से करीब ₹1,000 करोड़ रुपए जुटाने की है, जिसका उद्देश्य कंपनी की मौजूदा परियोजनाओं को विस्तार देना, कर्ज का भुगतान करना और व्यवसाय के विस्तार के लिए पूंजी जुटाना है।
एफकोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है। ग्रे मार्केट में इसकी प्रीमियम कीमत (GMP) ₹30 से ₹35 के बीच बताई जा रही है, जोकि इसके प्रति निवेशकों की उत्सुकता को दर्शाता है। इस आईपीओ की ग्रे मार्केट प्रीमियम से यह संकेत मिलता है कि लिस्टिंग के पहले ही निवेशकों के बीच इस आईपीओ की मांग बढ़ रही है, जो लिस्टिंग पर संभावित मुनाफे का संकेत है।
एफकोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत के प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिसमें सड़क निर्माण, रेल, बंदरगाह, मेट्रो और अन्य प्रमुख विकास कार्य शामिल हैं। इस आईपीओ से प्राप्त राशि से कंपनी नई परियोजनाओं में निवेश कर सकेगी, जिससे उसके राजस्व और लाभ में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा, देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में तेजी को देखते हुए कंपनी के शेयरों में लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि एफकोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ एक मजबूत व्यवसाय मॉडल और देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को देखते हुए आकर्षक निवेश अवसर प्रदान कर सकता है। हालांकि, हर निवेश से पहले मार्केट रिसर्च और विश्लेषण करना निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। 4 नवंबर की लिस्टिंग के बाद बाजार में एफकोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ कैसा प्रदर्शन करता है, इस पर सभी की नजर रहेगी।
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]
[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]