एटना भारत में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2016 | 

नई दिल्ली। भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए फॉच्र्यून-100 कंपनी एटना इंटरनेशनल ने आज अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इंडियन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (आईएचओ) में नए निवेश की घोषणा की। कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के निवेश से नए हेल्थ एवं वेलनेस सॉल्युशन पेश करने की योजना बनाई है।
एटना इंटरनेशनल के अध्यक्ष रिचर्ड डी बनेडेट्टो ने कहा, ‘‘हमारी भविष्य की विकास रणनीति के लिए भारत एक अहम बाजार है। इस देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। मौजूदा समय की किफायती चिकित्सा और आम जनता की स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच बनाना प्रमुख चुनौतियां हैं और हमारे उत्पाद एवं सेवाओं को इसी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मुझे विश्वास है कि अपने प्रयास और निवेश के साथ हम लाखों सदस्यों के लिए स्वस्थ दिन लाने में सक्षम होंगे।’’
कंपनी ने इसके अलावा क्लासिक फैमिली कंसल्टेशन मेंबरशिप लांच किया है। इस मेंबरशिप को बाह्य रोगी चिकित्सा (ओपीडी) के दैनिक खर्च को पूरा करने के मकसद के साथ तैयार किया गया है। यह मेंबरशिप डॉक्टरों के साथ असीमित टेली-कंसल्टेशन, फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन वाउचर की पेशकश करती है जिसका इस्तेमाल प्रमुख अस्पतालों और क्लीनिकों पर किया जा सकेगा। इसके अलावा इस पैकेज में दो मुफ्त संपूर्ण हेल्थ चेक-अप भी मुहैया कराए जाते हैं। इस मेंबरशिप की कीमत चार सदस्यों वाले एक परिवार के लिए एक साल के लिए 5880 रुपये है। इसके अलावा सदस्यों को धारा 80डी के तहत कर छूट का भी लाभ मिलेगा।
एटना इंटरनेशनल के इंटरनेशनल पॉपुलेशन हेल्थ सॉल्युशंस के प्रबंध निर्देशक स्नेह खेमका ने कहा, ‘‘इंडियन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के उत्पाद और सेवाएं दुनियाभर के लोगों के लिए एक भरोसेमंद हेल्थकेयर भागीदार बनने के हमारे विजन के अनुरूप हैं। नए निवेश और इस नए उत्पाद के लॉन्च से भारत में हमारी उपस्थिति और मजबूत होगी।’’
इंडियन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के प्रबंध निर्देशक मानसीज मिश्रा ने कहा, ‘‘एक भारतीय परिवार का लगभग 66-76 प्रतिशत स्वास्थ्य खर्च बाह्य रोगी खर्च से जुड़ा है। हमारे क्लासिक फैमिली कंसल्टेशन प्रीपेड मेंबरशिप से इसमें कम से कम 50 प्रतिशत तक की कमी लाने में मदद मिलेगी।’’
(आईएएनएस)