businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी टोटल गैस की ऑपरेशनल आय पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़ी, वॉल्यूम में हुआ 16 प्रतिशत का इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani total gas operational income grew 21 percent in the first quarter volume increased by 16 percent 740198अहमदाबाद । अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सोमवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए। अप्रैल-जून अवधि में कंपनी की ऑपरेशनल आय सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 1,491 करोड़ रुपए हो गई है। 
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की सीएनजी वॉल्यूम में 21 प्रतिशत की बढ़त के कारण कुल वॉल्यूम में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसके सीएनजी स्टेशनों का नेटवर्क 34 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में 650 स्टेशनों तक पहुंच गया है और अब तक 9.9 लाख से अधिक घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंच चुकी हैं।
नए कनेक्शन के जुड़ने से पीएनजी की वॉल्यूम में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही में 157 नए औद्योगिक और वाणिज्यिक कनेक्शन जोड़े हैं, जिससे इनकी संख्या बढ़ाकर 9,456 हो गई है।
अदाणी टोटल गैस के कार्यकारी निदेशक और सीईओ सुरेश पी. मंगलानी ने कहा,"तिमाही के दौरान सीएनजी की वॉल्यूम में 21 प्रतिशत की बढ़त के कारण कुल वॉल्यूम वृद्धि सालाना आधार पर 16 प्रतिशत रही है। हम सभी 34 जीए में अपने सीजीडी नेटवर्क का विस्तार जारी रख रहे हैं, जिसमें 14,000 इंच-किमी से अधिक बैकबोन स्टील पाइपलाइनें, 650 सीएनजी स्टेशन शामिल हैं और हम 10 लाख उपभोक्ताओं के आधार को छूने के बहुत करीब हैं।" 
कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में ईवी चार्जिंग पॉइंट की संख्या बढ़कर 3,800 से अधिक हो गई हैं। 
कंपनी ने कहा कि गैस की लागत में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसका मुख्य कारण सीएनजी सेगमेंट में एपीएम का कम आवंटन और उसकी जगह उच्च कीमत वाली नई कुओं वाली गैस और एचपीएचटी गैस का उपयोग होना था। मात्रा में वृद्धि सुनिश्चित करते हुए, कंपनी ने उपभोक्ताओं तक बढ़ी हुई कीमतें पास करने के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाया।
मंगलानी ने कहा, "हम औद्योगिक, घरेलू और परिवहन क्षेत्रों में कम कार्बन समाधान प्रदान करके भारत के ऊर्जा परिवर्तन का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।" 
--आईएएनएस
 

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


Headlines