businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनएसई की सस्टेनेबिलिटी रेटिंग में अदाणी ग्रीन एनर्जी लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष पर रही

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani green energy tops nses sustainability rating for the second consecutive year 775145मुंबई । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से वित्त वर्ष 25 के लिए जारी की गई ताजा सस्टेनेबिलिटी रेटिंग में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) लगातार दूसरे वर्ष इंडस्ट्रियल कंपनियों में शीर्ष पर रही है। कंपनी का कुल सस्टेनेबिलिटी स्कोर 78 रहा है, जो कि पिछले साथ 74 था। 
एजीईएल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने इंडस्ट्रियल फर्म में सबसे उच्चतम सस्टेनेबिलिटी स्कोर हासिल किया है। साथ ही, बिजली उत्पादन क्षेत्र में लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष पर रही है।
कंपनी ने आगे कहा कि एनएसई पर सूचीबद्ध शीर्ष 150 इंडस्ट्रियल कंपनियों में से एजीएल को सस्टेनेबिलिटी के मामले में सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए। सर्विस सेक्टर की केवल एक संस्था का अंक इससे थोड़ा अधिक था। यह जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं और पारदर्शी शासन में एजीएल की निरंतर मजबूती को दर्शाता है।
कंपनी के मुताबिक, एनएसई की सस्टेनेबिलिटी रेटिंग के तीन मुख्य स्तंभ हैं, जिसमें पर्यावरण प्रदर्शन, सामाजिक जिम्मेदारी और शासन व्यवस्था शामिल है।
एजीईएल का पर्यावरण प्रदर्शन में स्कोर वित्त वर्ष 25 में 76 रहा है, जो कि पहले 74 था। वहीं, सामाजिक जिम्मेदारी में स्कोर 74 हो गया है, जो कि पहले 73 था। वहीं शासन में स्कोर 82 हो गया है, जो कि पहले 76 था।
एजीईएल ने कहा कि सबसे मजबूत सुधार शासन व्यवस्था में देखने को मिला। लगातार दूसरे वर्ष, एजीईएल को भारत की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों में सर्वोच्च शासन व्यवस्था मूल्यांकन प्राप्त हुआ है। एजीईएल केवल अनुपालन के बजाय शासन व्यवस्था में विश्वास रखती है। नामांकन, लेखापरीक्षा, जोखिम प्रबंधन और सामाजिक प्रभाव की निगरानी करने वाली समितियां वैधानिक आवश्यकताओं से परे, अधिकांशतः स्वतंत्र हैं। यह पारदर्शिता और निगरानी के उच्च मानकों को सुदृढ़ करता है।
कंपनी के मुताबिक, एजीईएल को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदार व्यावसायिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करने वाले कई संगठनों से लगातार उच्च रेटिंग मिल रही है, जिनमें एफटीएसई रसेल, आईएसएस ईएसजी, सस्टेनेलिटिक्स और क्रिसिल शामिल हैं।
--आईएएनएस 

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]