जेडटीई ने हाईटेक फीचर के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी जेडटीई ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जेडटीई ने यह स्मार्टफोन बर्लिन में चल रहे आइफा 2015 टेक इवेंट में लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन को कंपनी एक्जोन इलाइट के नाम से लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के फीचर हाइटेक हैं। इसमें कंपनी ने 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी है। साथ ही इस फोन की बॉडी मेटल की बनी है।
जेडटीई का यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1.1 लॉलीपाप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जेटीई के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 3 जीबी रैम लगाई है। साथ ही इस फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है। यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टीवीटी के साथ आएगा। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें ड्युल लैंस के साथ 13 और 2 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में कंपनी ने 8 मैगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 31,100 रूपए रखी है। फिलहाल यह फोन बिक्री के लिए फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध होगा।