businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा के शेयर नहीं बेचेगी याहू

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Yahoo is not selling its Alibaba sharesबीजिंग। याहू ने चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचने का फैसला किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, याहू एक नई कंपनी के जरिए अपना इंटरनेट कारोबार करेगी। यह कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। याहू का 3 अरब डॉलर (21.8 अरब यूरो) का मूल्य अलीबाबा में इसकी हिस्सेदारी में है।

याहू ने जनवरी 2015 में अलीबाबा में अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का ऎलान किया था। कंपनी ने कहा कि उन्होंने हिस्सेदारी बेचने की योजना को कुछ समय के लिए टाल दिया है क्योंकि निवेशकों को डर था कि कर नियामक इस हिस्सेदारी को चुनौती दे सकते हैं, जिससे कंपनी को कई अरब डॉलर का खामियाजा उठाना प़ड सकता है।

याहू के निवेशकों को प्रो-डेटा के आधार पर नई कंपनी में शेयर मिलेंगे। याहू ने 2005 में एक अरब डॉलर में अलीबाबा के 40 प्रतिशत शेयर खरीदे थे। वर्तमान में याहू की अलीबाबा में लगभग 30 अरब डॉलर की हिस्सेदारी है।