टि्वन कैमरे के साथ जल्द लान्च होगा जोला ब्लैक
Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2015 | 

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी जोलो अब एक नया सब ब्रांड ब्लैक लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने एक वीडियो टीजर रिलीज किया है, जिसमें फोन का फर्स्टलुक सामने आया है। वीडियो टीजर में एक काले रंग का स्लमि स्मार्टफोन दिखाया गया है, जिसमें टि्वन कैमरा लगा हुआ है।
अभी फोन के रीयर व्यू को ही सामने लाया गया है, जबकि 30 सेकेंड के इस टीजर में बताया गया है कि इस फोन में दाग-धब्बे नहीं लगेंगे। जोलो ब्लैक में पीछे दो कैमरों के बीच में फ्लैश की भी सुविधा होगी। साथ ही इसका पिछला भाग ग्लास पैनल का बना होगा।
जानकारी के मुताबिक, यह एक 4जी फोन है और एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित हाइव 1.5 यूजर इंटरफेस पर काम करेगा। कंपनी ब्लैक सब ब्रांड के तहत हर तीन महीने पर एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। जोलो ब्लैक सीरीज फोन की जल्द ही फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग की जाएगी।