businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शियाओमी ने की भारत में अपने उत्पादों की बिक्री निलंबित

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Xiaomi to stop smartphone sales in India until further notice: Hugo Barraचेन्नई। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियाओमी ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भारत में अपने उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है। शियाओमी के उपाध्यक्ष हयूगो बर्रा ने एक सोशल नेटवकिंüग साइट पर अपने एक वक्तव्य में कहा कि हम भारत में रेडी नोट और रेडी-1एस उपकरणों की बिक्री जारी रखने को लेकर प्रतिबद्ध रहे हैं। पिछले दो दिन में ही हमें ई-कामर्स साइट फ्लिपकार्ट पर रेडी नोट के लिए डेढ लाख से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, और उत्साह जबर्दस्त है। उन्होंने कहा, हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद हमें अगले नोटिस तक बिक्री निलंबित करने को बाध्य होना पडा है। कानून का पालन करने वाली कंपनी होने के नाते हम मामले की सतर्कता से जांच कर रहे हैं और कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में जियाओमी व फ्लिपकार्ट को चीनी मोबाइल फोन की बिक्री रोकने का आदेश दिया है। यह रोक एरिक्सन कंपनी के साथ प्रौद्योगिकी के पेटेंट को लेकर विवाद से जुडा है।