श्याओमी का 13 एमपी कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन जल्द
Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2015 | 

स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली चाइनीज कंपनी श्याओमी पिछले नवंबर से ही अपने अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की एक तस्वीरें लीक हो गई है जो रेडमी 2 से काफी मिलता-जुलता है। इस फोन की रिलीज डेट और कीमत को लेकर भी बडा खुलासा हुआ है।
चाइनीज ब्लॉग माईड्रइवर.कॉम के मुताबिक, श्याओमी की यह मिस्ट्री डिवाइस 499 चीनी युआन (करीब 5000 रूपए) में उपलब्ध होगी। खबरों की मानें तो इस फोन में 4.7 इंच एचडी डिस्प्ले (720 गुना 1280 पिक्सल) होगा जिसके साथ 1.6 गीगाहर्त्ज पर क्लॉक्ड लीडकोर एलसी 1860 क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी राम होंगे। इस फोन में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एलईडी फ्लैश और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा।
इसके साथ ही ऎंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित लेटेस्ट एमआईयूआई 6 भी होगा। यह फोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फोन चीन के अलावा कहीं और उतारा जाएगा या नहीं।