श्याओमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 6,999 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2015 | 

स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी श्याओमी ने भारत में अपने सबसे लोकप्रिय एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेडमी 1एस का अपग्रेड मॉडल रेडमी 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 6,999 रूपए रखी गई है। ये फोन अभी सफेद और ग्रे कलर के साथ ही बाजार में मौजूद होगा। रेडमी2 की फ्लैश सेल 24 मार्च से शुरू होगी। स्पेसिफिकेशन के लिहाज से रेडमी नोट में 4.7 इंच की डिस्प्ले है। डिसकी रिजॉल्यूशन 1280 गुना 720 है। ये फोन डुअल सिम (माइक्रो सिम) सपोर्ट करता है। यह फोन 64-बिट 1.2 गीगाहत्र्ज स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस है साथ ही 1 जीबी रैम है। इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे बढाया भी जा सकता है। रेडमी 2 में 8 मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्स्ल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा कनेक्विटी के लिए इसमें 4 जी एलटीई, जीपीआरएस, एज, 3जी, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने फोन की बैटरी को 2000 एमएएच से बढाकर 2200 एमएएच किया है।