दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत, 32,980 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2014 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी विवो ने दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन (एक्स5मैक्स) उतारने के साथ भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। इसकी कीमत 32,980 रूपए तय की गई है। साथ ही कंपनी ने अलग-अलग वर्ग के भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए चार और स्मार्टफोन लांच किए हैं। कंपनी ने जारी बयान में दावा किया है 4.75 मिलिमीटर की मोटाई वाले एक्स5मैक्स दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसका रैम दो गीगाबाइट, जीबी, और आंतरिक मेमोरी 16 जीबी है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच का और डिस्प्ले का रेजोल्युशन 1920 गुणा 1080 पिक्सल है। उसने कहा कि इसका 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और एंड्रायड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम ओएस आधारित फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल (एमपी) और फ्रंट कैमरा पांच मेगापिक्सल का है। भारत में अपने उत्पादों के प्रचार के लिए कंपनी ने देश के सबसे बडे इंटरटेनमेंट नेटवर्क वायकॉम 18 के साथ समझौता किया है। विवो के फोन हाई-फाई और स्मार्ट सुविधाओं से लैस हैं और इनका लक्षित ग्राहक वर्ग युवा वर्ग है।