businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में नया कारोबार शुरू करने में लगेंगे 29 दिन : विश्व बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 World bank state to open new business within 29 days, Must Readवॉशिंगटन। भारत कारोबार शुरू करने के लिहाज से बेहतर स्थान बन गया लेकिन यहां कारोबार प्रारंभ करने की औपचारिकताओं में 29 दिन लगते हैं और कारोबार करने वालों को 12 विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करना पडता है। विश्वबैंक द्वारा जारी नई रैंकिंग में भारत कारोबार सुगमता के लिहाज से 189 देशों में भारत ने 130वां स्थान पर आ गया है जो उल्लेखनीय सुधार बताया जा रहा है। पिछले साल देश की रैंकिंग 142वीं थी। हालांकि बाद में इसे संशोधित कर 134वां कर दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया, "भारत ने कंपनी शुरू करने के लिए न्यूनतम शेयर पूंजी अनिवार्यता और व्यवसाय शुरू करने का प्रमाण-पत्र दाखिल करने की अनिवार्यता खत्म कर नया कारोबार शुरू करना आसान बना दिया है। यह सुधार दिल्ली और मुंबई दोनों जगह लागू हो चुका है।"

भारत की कुल रैंकिंग 10 कारकों-कारोबार की शुरूआत (155वां), निर्माण मंजूरी (183), बिजली प्राप्त करना (70), संपत्ति पंजीकरण (138), ऋण (42), छोटे निवेशकों की सुरक्षा (8), कर भुगतान (157), सीमा पार व्यापार (133), अनुबंध कार्यान्वयन (178) और दिवालियापन के मामलों समाधान (136वां स्थान) पर निर्भर है। कारोबार शुरू करने के लिहाज से भारत की स्थिति सुधर कर 155वें पायदान पर आ गई है। देश पिछले साल की रैंकिंग में 164वें स्थान पर था।