businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक भारत दौरे पर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 World Bank Managing Director to visit Indiaनई दिल्ली। विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी श्री मुलियानी इंद्रावती तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह सहयोग के अवसर की तलाश कर रही हैं। यह जानकारी सोमवार को विश्व बैंक के एक बयान में दी गई। उनके साथ बैंक की दक्षिण एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष एनेटी डिक्सन भी आई हैं। इस यात्रा में इंद्रावती केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन से मिलेंगी। वह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी जयपुर में मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि भारत ने लाखों को गरीबी से बाहर निकाला फिर भी चुनौतियां बरकरार हैं। उन्होंने कहा, ""मैं भारत के विकास अनुभवों और प्राथमिकताओं पर बात करना चाहती हूं, जिससे दूसरे देशों के लिए अनुकरणीय सबक मिले।"" उन्होंने कहा, ""मैं यह जानना चाहती हूं कि समावेशीकरण प्रक्रिया में सुधार के लिए विश्व बैंक किस तरह से भारत के साथ मिलकर काम कर सकता है। साथ ही शहरीकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बैंक किस प्रकार भारत के साथ काम कर सकता है।"" जयपुर में इंद्रावती राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक व्याख्यान देंगी, जिसका विषय होगा - विकास के लिए महिला श्रम बल की भागीदारी का महत्व। बयान के मुताबिक, मुंबई में वह विश्व बैंक की मदद से बनी उपनगरीय रेल प्रणाली का भी जायजा लेंगी।