जर्मनी की सेलेंट को 518 करोड में खरीदेगा विप्रो
Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2015 | 

नई दिल्ली। भारत की तीसरी बडी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी विप्रो ने जर्मनी की आईटी कंसल्टिंग और सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी सेलेंट एजी को खरीदने का समझौता किया है। इसके लिए विप्रो ने लैंडेसबैंक बेडेन-वर्टमबर्ग (एलबीबीडब्लू) के साथ समझौते पर दस्तखत किये हैं। सेलेंट को खरीदने के लिए विप्रो 7.35 करो़ड यूरो यानी लगभग 518 करो़ड रूपये का भुगतान करेगी।
विप्रो ने एक बयान में जानकारी दी है कि सेलेंट जर्मनी, ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड में पिछले 14 वषों से आईटी सॉल्यूशन और सेवाएँ उपलब्ध करा रही है। सेलेंट के पास 800 से ज्यादा कंसल्टेंट हैं, जो अब विप्रो का हिस्सा बन जायेंगे। विप्रो ने कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए नियामक स्वीकृतियाँ लेने की जरूरत होगी। इसे उम्मीद है कि यह अधिग्रहण अगले साल 31 मार्च तक पूरा हो जायेगा।