businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विप्रो के कर्मचारियों का वेतन बढा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Wipro gives average salary increase of 7 percentनई दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बडी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो ने बुधवार को कहा कि उसने अपने कर्मचारियों का वेतन 7 फीसदी बढाया है। विप्रो के वैश्विक प्रमुख (मानव संसाधन) सौरभ गोविल ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अनुसार, "उद्योग जगत के मानकों के अनुसार, विप्रो ने अपने पात्र कर्मचारियों के वेतन में 7 फीसदी बढोतरी की घोषणा की है जो 1 जून 2015 से प्रभावी होगा। बाहर (ऑफशोर) कार्यरत कर्मचारियों के लिए औसत वेतन वृद्धि 7 फीसदी होगी।" वहीं ऑनसाइट कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि 2 फीसदी होगी। विप्रो के आईटी सेवा खंड में कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च 2015 को 1,58,217 थी।