businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विप्रो ने आय का अनुमान बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Wipro earnings estimates boostedबेंगलुरू| सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने गुरुवार को अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कारोबार के लिए अप्रैल-जून तिमाही में आय का अनुमान बढ़ाकर 1.74 अरब डॉलर पेश किया। यह अनुमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत पेश किया गया है। विप्रो के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुरेश सेनापति ने यहां कहा, "हमारा अनुमान है कि आईटी सेवा कारोबार की आय 30 जून को समाप्त होने वाली तिमाही में औसत 1.74 अरब डॉलर रह सकती है।"

कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 1.72 अरब डॉलर आय का लक्ष्य हासिल कर लिया है। जो साल-दर-साल आधार पर 8.5 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.5 फीसदी अधिक है।

कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले कारोबारी साल की आखिरी तिमाही में 2,230 करोड़ रुपये रहा। भारतीय लेखा मानक के मुताबिक, यह साल-दर-साल आधार पर 41 फीसदी अधिक है।

गुरुवार को शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना के मुताबिक कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी वृद्धि के साथ 11,700 करोड़ रुपये रही।

भारतीय मानक के तहत आईटी सेवा कारोबार की आय 10,620 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल आधार पर 24 फीसदी अधिक है।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 37.1 करोड़ डॉलर और कुल आय दो अरब डॉलर रही।

कारोबारी वर्ष 2013-14 के लिए भारतीय मानक के तहत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 7,800 करोड़ रुपये और कुल आय 16 फीसदी अधिक 43,760 करोड़ रुपये रही।

आईटी सेवा कारोबार के लिए 2013-14 में कुल आय 18 फीसदी अधिक 39,950 करोड़ रुपये रही।