जियोनी का ये स्मार्टफोन देगा चार दिन बैकअप
Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2015 | 

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अब अपना पूरा ध्यान बैट्री बैकअप पर लगाया है। मौजूदा समय में हर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन की बैट्री को लेकर परेशान है, लेकिन जियोनी एक अनोखा फोन लाने जा रहा है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो बैट्री लगी होगी।
चीन की टेलीकम्यूनिकेशन इक्यूपमेंट सर्टिफिकेशन सेंटर TENAA में हाल ही लिस्टेड जियोनी एमजेड एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। बताया जाता है कि कंपनी इसे Marathon M3 के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च करना चाहती है। बहरहाल, जियोनी का डुअल बैट्री अवतार एम5 का वजन आम स्मार्टफोन के मुकाबले थो़डा ज्यादा। जाहिर तौर पर ऎसा दो बैट्री के कारण है। कंपनी का दावा है कि यह फोन चार दिन बैट्री बैकअप देने में सक्षम है।
जियोनी एम5 का ब्योरा-
डिस्प्ले : 5.5 720p p AMOLED display
ओएस : एंड्रॉयड 5.1 लोलीपॉप
प्रोसेसर : quad-core 1.3GHz
रैम : 2जीबी
मेमोरी : 16जीबी इंटरनल
कैमरा : 8एमपी रीयर, 5एमपी फ्रंट
वजन : 123 ग्राम