businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकारी बैंकों में चौथी तिमाही में होगा 5000 करो़ड रूपये निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Will invest Rs 5,000 crore in public sector banks in the fourth quarterनई दिल्ली। सरकार 31 मार्च को समाप्त होने वाली मौजूदा कारोबारी वर्ष की चौथी तिमाही में सरकारी बैंकों में करीब 5,000 करो़ड रूपये निवेश करेगी। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कही। वित्तीय सेवा सचिव अंजुली चिब दुग्गल ने यहां एक कार्यक्रम के इतर मौके पर कहा, ""वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंकों में निवेश किया जाएगा।""
सरकार द्वारा गत वर्ष घोषित इंद्रधनुष पुनर्पुजीकरण योजना के तहत सरकारी बैंकों में चार वर्ष के दौरान 70 हजार करो़ड रूपये निवेश किए जाएंगे। जबकि बैंकों को बैसल-3 जोखिम मानक के तहत पूंजी की जरूरत पूरी करने के लिए बाजार से 1.1 लाख करो़ड रूपये जुटाने होंगे। इंद्रधनुष योजना के तहत सरकारी बैंकों को इस वर्ष 25 हजार करो़ड रूपये मिलेंगे और अगले वित्त वर्ष में भी इतनी ही राशि मिलेगी। इसके बाद 2017-18 और 2018-19 में भी 10 हजार करो़ड रूपये (प्रत्येक वर्ष) और निवेश किए जाएंगे।