विदेशी बाजार का दोहन करेगी सेल
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2014 | 

नई दिल्ली| सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल इस्पात का निर्यात बढ़ाना चाहती है। कंपनी आधुनिकीकरण और विस्तार कार्यक्रम के तहत नए संयंत्रों के चालू होने के बाद इस्पात का निर्यात बढ़ाएगी। यह बात बुधवार को इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साई ने कही। राज्यसभा में पेश अपने लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि आधुनिकीकरण और विस्तार कार्यक्रम के पूर्ण होने पर सेल के पास मूल्य संवर्धित उत्पादों का पोर्टफोलियो होगा, जो कंपनी को उभरती अर्थव्यवस्था का दोहन करने और वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने में मदद करेगा।
सेल इस्पात के प्लेट का निर्यात लातिन अमेरिकी और पूर्वी अफ्रीकी देशों को और छड़ों का निर्यात पड़ोसी देशों सहित दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों को करना चाहता है।
सेल ने 2014-15 में छह लाख टन निर्यात का लक्ष्य तय किया है। यह 2013-14 के लक्ष्य 3.5 लाख टन से 71.43 फीसदी अधिक है।