businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हर भारतीय को मिलेगी 24 घंटे बिजली देने का वादा : गोयल!

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Will ensure 24x7 power to all Indians by March 2019: Goyalनई दिल्ली। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने 2019 तक चौबीसों घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा दोहराते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार होगी। गोयल ने डिजिटल इंडिया कान्क्लेव 2014 के उद्घाटन सत्र में कहा, "सूचना प्रौद्योगिकी सुविधा से लैस स्मार्ट ग्रिड का भारत के ऊर्जा क्षेत्र "बिजली उत्पादन से लेकर बिजली खपत तक" पर उल्लेखनीय असर होगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मार्च 2019 तक हर भारतीय को चौबीसों घंटे बिजली मिले।"

मंत्री ने कहा कि सरकार सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल कर कोयले की चोरी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। गोयल ने इससे पहले कहा था कि सरकार ने लंबे समय से अटकी 12,272 करोड रूपए की परियोजना को मंजूरी देने के अलावा तीव्र पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया शुरू की है। पर्यावरण सुरक्षा संबंधी पहलें की गई हैं और वायु उर्जा क्षमता बढाने पर नए सिरे से जोर दिया गया है। सरकार ने 43,033 करोड रूपए की ग्रामीण विद्युतीकरण योजना "दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना" को भी मंजूरी दी है। यह योजना मौजूदा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का स्थान लेगी।