businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील विक्रेता करेंगे एक करो़ड रूपये से ज्यादा का कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Will a business of over RS 1 crore snapdeal sellerनई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील ने अपने साथ जु़डे दो लाख सक्रिय विक्रेताओं में से 10,000 विक्रेताओं के लिए एक-एक करो़ड रूपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी शुक्रवार को कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुनाल बहल ने दी।

बहल ने स्नैपडील के विक्रेताओं को लिखे खत में कहा, ""साल 2016 में हमारा लक्ष्य अपने 10,000 विक्रेताओं के लिए यह सुनिश्चित करना है कि उनका कारोबार एक करो़ड रूपये से ज्यादा हो। हम इसके लिए हरसंभव मदद मुहैया कराएंगे ताकि आप इस लक्ष्य को पा सकें। हमने हाल ही में आपकी मदद के लिए कर्ई कार्यक्रम शुरू किए हैं ताकि स्नैपडीप पर आपके ऑनलाइन कारोबार को मजबूती मिले।""

उन्होंने आगे लिखा, ""आज मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि हमारे साथ अब तक दो लाख से ज्यादा सक्रिय विक्रेता जु़ड चुके हैं और अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं। साल 2015 में सैक़डों विक्रेताओं ने स्नैपडील के माध्यम से 10 करो़ड रूपये से भी ज्यादा के उत्पाद बेचे।"" अगस्त 2015 में स्नैपडील पर उपलब्ध उत्पादों का कुल मूल्य 4.5 अरब डॉलर था।