व्हाट्सअप यूज करने वाले के लिए अच्छी खबर, जल्द ही कुछ होगा नया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही मे पिछले दिनों स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप का उपयोग कर लोगों को कॉलिंग फीचर्स शुरू हुआ था वहीं अब एक और बडी खुशखबरी मिल सकती है। व्हाट्सएप अब वह एक और धमाकेदार फीचर लाने पर विचार कर रहा है। खबरों के मुताबिक वॉट्सऎप जल्द ही विडियो कॉलिंग फीचर लाॉन्च कर सकता है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि व्हाट्सएप ने विडियो कॉलिंग फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। साथ ही वह अपने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि वॉट्सऎप की यह योजना अभी शुरूआती चरण में है। इस नए फीचर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अगले कुछ महीनों में इसे लॉन्च कर सकती है।