businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्स एप की इस सेवा से भारतीय टेलीकॉम कंपनियां सकते में

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Whatsapp new app, non beneficial for telecom companies   नई दिल्ली। इन दिनों युवा अपना ज्यादा से ज्यादा समय दुनिया की सबसे मशहुर मैसेजिंग एप व्हाट्स एप पर बिता रहा है। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों की नजर व्हाट्स एप पर है क्योंकि हाल ही में व्हाट्स एप द्वारा फोन पर कॉलिंग की फ्री सेवा पेश की गई है। जबकि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में व्हाट्स एप पहले ही यह सुविधा को दे रहा था, जहां टेलिकॉम कंपनियों के बिजनेस पर असर दिखाई देने लगा है। खबरों के मुताबिक फेसबुक की मोबाइल एप्प व्हाट्स एप के इस समय पूरी विश्व में तकरीबन 70 करोड यूजर हैं, जो जल्द ही एक अरब को पार कर जाएंगे।

इसमें खास बात यह है कि यूजर्स में अधिकांश संख्या अमेरिकी और ब्रिटेन के यूजर्स की है, जबकि व्हाट्स एप की इस फ्री कॉलिंग सेवा का इस्तेमाल फिलहाल 2 करो़ड लोगों ने करना शुरू कर दिया है। भारत में भी जानकार व्हाट्स एप की फ्री कॉलिंग सेवा को टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए एक चुनौती की तरह देख रहे हैं।

जानकारों के मुताबिक व्हाट्स एप का इस्तेेमाल फोन यूजर्स पर निर्भर करता है, क्योंकि व्हाट्स एप स्मार्ट फोन यानी की एंड्रॉयड और विंडोफोन की एप्लीकेशन है और स्मार्ट फोन का प्रयोग अभी उतना तेजी से नहीं बढ रहा है, लेकिन यदि आने वाले समय में स्मार्ट फोन की कीमतें घटीं, तो फिर इसके उपभोक्ता भी भारत में बढेंगे और इससे भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के बिजनेस पर असर पड सकता है।