व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर...
Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही मे पिछले दिनों मोबाइल पर फ्री डेटा और मैसेज भेजने की सुविधा देने वाली ऎप वॉट्सऎप ने विडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च करने के बाद हाल ही में ऎंड्रॉयड प्लैटफॉर्म के लिए अपना लेटेस्ट वर्जन 2.12.38 जारी किया है। इस अपडेट में मटीरियल डिजाइन पर काम किया गया है।
हालांकि, यह अपडेट अभी गूगल प्ले स्टोर पर नहीं आया है। इसे कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे हासिल करने के लिए स्मार्टफोन पर ऎंड्रॉयड का 2.1 या इससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है। इस अपडेट में लेआउट तो पहले जैसा ही है, लेकिन कलर स्कीम बदली गई है। टॉप पर एक गहरे हरे रंग का टाइटल बार है जिसपर कॉल्स, चैट्स और कॉन्टैक्ट्स के टैब्स नजर आते हैं। चैट विंडो में वॉइस मेसेज रिकॉर्ड करने के लिए नया बटन है और अटैचमेंट ऑप्शन पॉप अप भी दिया गया है।