कमजोर मानसून भारत की वित्तीय स्थिति के प्रतिकूल : मूडीज
Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2015 | 

नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को कहा कि कमजोर मानसून भारत की वित्तीय साख के प्रतिकूल हो सकता है क्योंकि इससे खाद्य मुद्रास्फीति और राजकोषीय घाटा बढने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने वर्ष 2015 के लिए मानसून के अपने अनुमान को "सामान्य से कम" से घटाकर "कमजोर" कर दिया है। मूडीज इनवेस्टर सर्विस रिपोर्ट में कहा गया है, "कमजोर मानसून भारत की वित्तीय साख के लिए प्रतिकूल है क्योंकि इससे कृषि उत्पादन घटने तथा खाद्य मुद्रास्फीति और राजकोषीय घाटा बढने की संभावना है।"