businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोक्सवैगन के शेयर लुढके

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Volkswagen share price down almost 20 percent after test revelationsफ्रैंकफर्ट। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन (वीडब्ल्यू) के शेयरों में 18.6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेयर बाजार में फोक्सवैगन एजी के शेयर 18.6 फीसदी गिरावट के साथ 132.2 यूरो (147.9 डॉलर) पर बंद हुए। इस गिरावट से कंपनी का बाजार मूल्य 15 अरब यूरो से अधिक घट गया। अमेरिकी पर्यावरणीय सुरक्षा एजेंसी (ईपीए) ने अपनी जांच में पाया कि फोक्सवैगन डीजल कार का सॉफ्टवेयर झूठा ऊत्सर्जन आंक़डा प्रदर्शित करता है। अमेरिकी ईपीए ने कहा कि फोक्सवैगन कारों में लगे सॉफ्टवेयर ने स्वच्छ वायु अधिनियम का उल्लंघन किया है। ईपीए के शब्दों में कार में लगा "डिफीट डिवाइस" जांच प्रक्रिया के दौरान पूर्ण ऊत्सर्जन नियंत्रण को सक्रिय कर देता है, ताकि कार वैधानिक उत्सर्जन मानकों पर खरा उतरे, लेकिन आम दिनों में कार मानक से 40 गुणा अधिक नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जित करता है। ईपीए के ऑफिस ऑफ एनफोर्समेंट एंड कंप्लायंस एश्योरेंस की सहायक प्रशासक सिंथिया गाइल ने कहा, ""कार में डिफीट डिवाइस लगाना अवैध और लोक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।"" यह आरोप 2008 के बाद फोक्सवैगन एजी, ऑडी एजी और फोक्सवैगन समूह द्वारा अमेरिका में बेचे गए करीब 4,82,000 डीजल कारों पर लगाया गया है। इन कारों में जेटा, गोल्फ, पसाट और ऑडी ए3 जैसे मॉडल शामिल हैं। इस आरोप के तहत कंपनी को प्रत्येक वाहन के लिए अधिकतम 37,500 डॉलर तक जुर्माना लगाया जा सकता है। (आईएएनएस)