वोडाफोन ने 20 करोड डॉलर मे भारती एयरटेल को बेची 4.2 फीसदी हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2015 | 

नई दिल्ली। ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन अपनी 4.2 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर भारती एयरटेल से अलग हो गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन इस बात की पुष्टि करती है कि उसने भारती एयरटेल लिमिटेड में अपनी तकरीबन 4.2 फीसदी हिस्सेदारी भारती इंटरप्राइजेज (होल्डिंग) प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड डॉलर में बेच दी है। वोडाफोन ने भारती एयरटेल में अपनी समूची हिस्सेदारी सरकार की ओर से जारी नए मानदंडों का पालन करते हुए बेच दी। इसके अनुसार एकीकृत लाइसेंस के तहत किसी दूरसंचार ऑपरेटर के प्रतिस्पर्धी कंपनी में किसी तरह की हिस्सेदारी रखने पर रोक लगा दी गई है।