businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन महाराष्ट्र में 6000 करो़ड रूपये का करेगी निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Vodafone plans to invest Rs 6,000 crore in Maharashtraनई दिल्ली/मुंबई। वैश्विक दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने गुरूवार को कहा कि वह देश में दीर्घकालिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है और उसने महाराष्ट्र में 6,000 करो़ड रूपये और निवेश करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा, ""वोडाफोन देश में लंबी अवधि का एक समर्पित निवेशक है और इसलिए भारत सरकार के साथ उसके संबंध सकारात्मक और रचनात्मक हैं।"" वोडाफोन इंडिया ने गुरूवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र में क्षमता विस्तार और नई कारोबारी पहल के लिए 6000 करो़ड रूपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने मेक इन इंडिया सप्ताह के दौरान कहा, ""हम डिजिटल भारत और मेक इन इंडिया की सरकारी सोच के प्रति उत्साहित हैं और इसमें साझेदारी करना चाहते हैं।"" सूद ने कहा, ""हम महाराष्ट्र में निवेश बनाए रखना चाहते हैं और खुशी के साथ यह बताना चाहते हैं कि राज्य में हम अपना निवेश बढ़ा रहे हैं।"" कंपनी ने कहा कि वोडाफोन अगले कुछ साल में कर्मचारियों की संख्या करीब 15 हजार बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा, ""देश में 2007 में अपना संचालन शुरू करने के बाद से वोडाफोन ने देश में 1,13,000 करो़ड रूपये से अधिक निवेश किए हैं और देश के राजस्व में 1,11,000 करो़ड रूपये का योगदान किया है। साथ ही वह आज देश में सबसे ब़डी एफडीआई निवेशक है।""