वोडाफोन ने एक माह में जुटाए 20 करोड डॉलर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बडी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने पिछले एक महीने में 20 करोड डॉलर या 1,300 करोड रूपए जुटाए हैं। उद्योग सूत्रों ने कहा कि वोडाफोन की तीन भारतीय इकाइयों ने जून के दूसरे सप्ताह में पांच साल की परिपक्तता अवधि की जमाओं के जरिए 7,500 करोड रूपए का ऋण जुटाया है। इसके अलावा कंपनी ने इक्विटी लेनदेन के जरिए करीब 1,300 करोड रूपए और जुटाए हैं। रपटों के अनुसार वोडाफोन स्पेसटेल ने 12 जून को 35 अरब रूपए, जबकि वोडाफोन एस्सार सेल्युलर और वोडाफोन साउथ ने 9 जून को क्रमश: बांड जारी कर 25 अरब रूपए व 15 अरब रूपए जुटाए। इस बारे में वोडाफोन के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की।