विवो की विनिर्माण इकाई शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2015 | 

ग्रेटर नोएडा। देश में अपनी मौजूदगी की पहली वर्षगांठ मनाते हुए विवो मोबाइल इंडिया ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपनी विनिर्माण इकाई शुरू करने की घोषणा की। विवो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्स फेंग ने कहा कि इस इकाई में विवो स्मार्टफोन का विनिर्माण और एसेंबलिंग होगा।
फेंग ने कहा, ""इकाई का शुरू होना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। हम समझते हैं कि देश में स्मार्टफोन बाजार में विकास की बेशुमार संभावना है और इसका तेजी से विकास होगा।"" उन्होंने कहा, ""हम विवो के भारतीय स्थानीयकरण की दिशा में एक ठोस कदम उठाना चाहते हैं और मेक इन इंडिया का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं।""
इस मौके पर भारत में चीन के राजदूत ले युचेंग और नोएडा अध्यक्ष रमा रमण भी मौजूद थे। 30 हजार वर्ग मीटर में फैली इस इकाई के प्रथम चरण पर कंपनी ने 125 करो़ड रूपये का निवेश किया है।