businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वीवो ने लॉन्च किया नया 4जी स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Vivo launched its new 4G smartphone, Must Watch नई दिल्ली। भारतीय बाजार में वीवो ने 4जी एलटीई टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस अपना नया स्मार्टफोन वाई27एल स्मार्टफोन भारत में पेश किया। वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन को वाई सीरीज में बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए पहले से ही उपलब्ध है। वीवो का नए स्मार्टफोन की कीमत 12,980 रूपए बताई जा रही है। इसी के साथ ही कंपनी ने अपना वाई-31 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जो कि अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगा। वीवो द्वारा लॉन्च किए गए अबतक सारे स्मार्टफोन की कीमत करीब 6000 रूपए से लेकर 13000 रूपए के बीच रही है।

क्या है खासियत...

वीवो के नए स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच का एचडी आईपीसी डिस्प्ले लगा है जो 1280 गुना 720 रेजल्यूशन के साथ है। वहीं 1.2 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रेगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम लगा है। फोन में एड्रीनो 306 जीपीयू दिया गया है साथ ही 16 जीबी इंटरनल मैमोरी डेटा स्टोरेज है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। इस फोन के कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में 2,260 एमएच की बैटरी दी गई है। साथ में कंपनी इस फोन के साथ एक सेल्फी स्टिक भी मुफ्त दे रही है।