businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विस्तारा के विमानों में मनोरंजन की सुविधा जल्द

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Vistara airlines soon will provide entertainment facility   नई दिल्ली। विमानन कंपनी विस्तारा के बिजनेस क्लास यात्री अगले महीने से विमान यात्रा के दौरान मनोरंजन (आईएफई) सुविधा का आनंद उठा सकेंगे जबकि कंपनी की योजना नवंबर तक इकोनॉमी एवं प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध कराने की है। टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उद्यम कंपनी ने अपनी तरह का पहला आईएफई समाधान उपलब्ध कराने का काम वैश्विक कंपनी बीएई सिस्टम को सौंपा है। यह मनोरंजन के लिए ऎसा समाधान होगा जिसमें यात्रियों के निजी इलेक्ट्रानिक उपकरणों जैसे टैबलेट व स्मार्टफोन पर पहले से डाले गए कार्यक्रम वायरलेस प्रणाली के माध्यम से सुने जा सकेंगे।

विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि आईएफई समाधान 15 मई से दो घंटे से अधिक की यात्रा वाली उडानों में बिजनेस क्लास के यात्रियों को उपलब्ध होगी। इस साल जनवरी में परिचालन शुरू करने वाली विस्तारा, एयर इंडिया और जेट एयरवेज के बाद तीसरी पूर्णकालिक सेवा प्रदाता कंपनी है। विस्तारा के सभी विमानों में तीन वर्गो-बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी में बैठने की व्यवस्था है। (IANS)