businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माल्या का एमसीएफएल के निदेशक पद से इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Vijay Mallya quits as MCF director, shares zoomनई दिल्ली। यूबी समूह को लगातार शेयरधारकों की सक्रियता का सामना करना पड रहा है और इसके चेयरमैन विजय माल्या ने बिना कारण बताए सोमवार को समूह की इकाई मेंगलूरू केमिल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एमसीएफएल) के निदेशकमंडल से इस्तीफा दे दिया। एमसीएफएल ने शेयर बाजार को बताया कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य विजय माल्या ने तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई गई है।

यूनाइटेड स्पिरिटस लि के अल्पांश भागीदारों द्वारा 12 में से नौ प्रस्ताव खारिज करने के कुछ ही दिनों में यह नया घटनाक्रम हुआ है। यूनाइटेड स्पिरितट के अल्पांश शेयरधारकों में जिन प्रस्तावों को खारिज किया उनमें कंपनी के पूर्व प्रवर्तक माल्या से जुडी इकाइयों के साथ हुए इसके द्विपक्षीय समझौते से जुडे प्रस्ताव शामिल हैं। इस इस्तीफे के बाद एमसीएफएल के शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। इससे पहले माल्या द्वारा कोलकाता के पोद्दार समूह के साथ मिल कर इस उर्वरक कंपनी पर नियंत्रण के लिए शेयर खरीद की दो खुली पेशकश विफल रही थी।

प्रतिद्वंद्वी दीपक फर्टिलाइजर फर्टिलाइजर एमसीएफएल में अपनी हिस्सेदारी बढाकर करीब 32 प्रतिशत करने में कामयाब हो गई है जबकि माल्या-पोद्दार की साझा हिस्सेदारी करीब 38 प्रतिशत है। एमसीएफएल के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया जा रहा है ताकि पोद्दार के एडवांटेज ग्रूप के दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जा सके। इस्तीफे की घोषणा के बाद एमसीएफएल का शेयर बंबई शेयर बाजार में 15.3 प्रतिशत उछल कर 94.05 रूपए पर पहुंच गया था पर अंत में शुक्रवार के बंद भाव से 10.11 प्रतिशत की बढोतरी पर रूका।