businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूक्रेन में वाहन उत्पादन 71.3 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Vehicle production fell 71.3 percent in Ukraineकीव। यूक्रेन में वाहन उद्योग में साल 2015 के दौरान गिरावट का दौर जारी रहा। साल 2014 की तुलना में साल 2015 में 71.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। यूक्रावटोप्रोम एनालिसिस ग्रुप की एक नवीनतम रपट के अनुसार स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। रपट के मुताबिक, पिछले साल यूक्रेन के कार निर्माताओं ने साल 2014 में 28,751 कारों की तुलना में मात्र 8,244 कारों का निर्माण किया, जबकि साल 2013 में 50,449 कारों का निर्माण किया गया था।

रपट के मुताबिक, पिछले साल यात्री कारों के निर्माण में 78.2 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि वाणिज्यिक वाहनों में 11.2 फीसदी तथा बसों के निर्माण में 0.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। यूक्रेन के ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए साल 2015 लगातार गिरावट का चौथा साल रहा, जो देश की आर्थिक व राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। स्थानीय विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की गिरावट का कारण महंगाई, निर्यात बाजारों का खत्म होना तथा पूर्वी क्षेत्र में संघर्ष है, जिसने समाज में अनिश्चितता पैदा कर दी है और घरेलू उपभोक्ता मांग में कमी आई है।