सब्जियों के थोक और खुदरा मूल्य में अंतर 53 फीसद : एसोचैम
Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2016 | 

नई दिल्ली। सब्जियों के थोक और खुदरा मूल्य में अंतर पिछले तीन माह के दौरान बढ़कर 53 फीसद हो गया है। ऎसा 2015 के नवंबर से जनवरी 2016 के बीच हुआ है, जबकि ठीक एक साल पहले इसी अवधि में यह अंतर 50.4 फीसद था।
व्यावसायिक संस्था एसोचैम ने यह जानकारी रविवार को दी। एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने एक विज्ञçप्त में कहा कि बैंगन, बंद गोभी और फूल गोभी के थोक मूल्य से खुदरा मूल्य में नवंबर 2015 से जनवरी 2016 के बीच 53.3 फीसद की बढ़ोतरी हुई जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 50.4 फीसद था।
देश के विभिन्न राज्यों के 28 शहरों के सब्जी बाजार के अध्ययन से पता चला है कि अधिकतर खुदरा विक्रेता सब्जियां थोक मूल्य सूची से बहुत अधिक पर बेच रहे हैं। सामान्य तौर पर थोक और खुदरा मूल्य का अंतर 30 फीसद होना चाहिए। हैदराबाद में सब्जियों के थोक और खुदरा मूल्य का अंतर तो 132.3 फीसद तक है। मुंबई, अहमदाबाद और अमृतसर में यह अंतर 90 फीसद से अधिक है। दिल्ली में यह अंतर 86.1 फीसद है। (IANS)