businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेदांता खरीदेगी केयर्न इंडिया में 5.33 फीसदी हिस्सेदारी

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Vedanta will acquire 5.33 percent stake in Cairn Indiaनई दिल्ली। प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी वेदांता इंडिया ने कहा है कि अगले सप्ताह वह अपने समूह की कंपनी केयर्न इंडिया की 5.33 फीसदी हिस्सेदारी 2,200 करो़ड रूपये में खरीदेगी। कंपनी ने कहा कि यह हिस्सेदारी वह टि्वन स्टार मॉरीशस होल्डिंग्स से खरीदेगी। अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता इंडिया तीन जून 2015 को या 90 दिनों की अवधि में 220.40 रूपये प्रति शेयर मूल्य पर केयर्न के 10 करो़ड शेयर खरीदेगी।

मार्च 2015 तक केयर्न इंडिया में टि्वन स्टार मॉरीशस होल्डिंग्स की 39.41 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा था कि इस खरीद के बाद केयर्न इंडिया में वेदांता इंडिया की हिस्सेदारी बढ़कर 18.73 फीसदी से 24.06 फीसदी हो जाएगी। गत महीने सेसा स्टरलाइट ने अपना नाम बदलकर वेदांता इंडिया कर लिया था। यह वैश्विक कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की सहायक कंपनी है।