अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा घटा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2015 | 

चेन्नई। कारोबारी साल 2014-15 में सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध मुनाफा घट कर 2,015 करो़ड रूपये रहा है, जबकि पिछले कारोबारी साल में कंपनी को 2,144 करो़ड रूपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 2014-15 के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट की शुद्ध बिक्री 22,656 करो़ड रूपये रही है, जबकि 2013-14 में यह 20,078 करो़ड रूपये रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 90 प्रतिशत लाभांश की भी सिफारिश की है। कंपनी ने नौ रूपये प्रति शेयर की दर से 10 रूपये की फेसवैल्यू के साथ कुल 246.96 करो़ड रूपये के लाभांश की सिफारिश की है।
IANS