यूफ्लेक्स का शुद्ध लाभ 19 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2015 | 

नई दिल्ली। पैकेजिंग कंपनी यूफ्लैक्स लिमिटेड ने गुरूवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी बढ़ा। एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसे 76 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान तिमाही में 64 करो़ड रूपये था। कुल आय इस दौरान 4.5 फीसदी बढ़कर 1,605 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,536 करो़ड रूपये थी।
कंपनी ने कहा कि गुजरात के सानंद में वह तरल पदार्थो के लिए एसेप्टिक पैकेजिंग संयंत्र स्थापित करने जा रही है, जो अपनी तरह का अनूठा होगा। इस पर पहले चरण में 550 करो़ड रूपये खर्च होंगे। संयंत्र अप्रैल 2017 तक शुरू होगा और इसमें करीब 250 कर्मचारियों के लिए जगह होगी। सभी चरण पूर्ण होने पर कुल 3,000 कर्मचारियों को नौकरी मिल सकेगी।