भारत धनाढ्यों की सूची में चौथे स्थान पर, अमेरिका शीर्ष पर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2015 | 

न्यूयॉर्क। भारत 10 करोड डॉलर या उससे अधिक की संपत्ति वाले धनी परिवारों की संख्या के हिसाब से विश्व में चौथे स्थान पर है। इस समूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रूप की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत आर्थिक वृद्धि बरकरार रहने से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में लोगों की संपत्ति बढ रही है।
रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में 2014 में अति उच्च कोटि के धनी लोगों की संख्या 5,302 थी। उसके बाद चीन (1,037), ब्रिटेन (1,019), भारत (928) और जर्मनी (679) का स्थान रहा। भारत के धनी परिवारों की संख्या 2013 के 284 के मुकाबले एक साल में तीन गुना से भी अधिक हो गई। रिपोर्ट में कहा गया कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में निजी संपत्ति 2014 में 29 फीसदी बढकर 47,000 अरब डॉलर हो गई और यह यूरोप (पूर्वी एवं पश्चिमी यूरोप) को पीछे छोडकर विश्व का दूसरा सबसे अमीर क्षेत्र बन गया। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया-प्रशांत (जापान को छोडकर) 2016 में अनुमानित 57,000 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के साथ उत्तरी अमेरिका (56,000 अरब डॉलर) को पार कर जाएगा।